निर्वाचन आयोग ने पिछले 6 वर्षों में चुनाव न लड़ने वाले 474 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाया. पहले चरण में नौ अगस्त को 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई थी. दूसरे चरण में 18 सितंबर को 474 दलों को सूची से हटाकर कुल हटाए गए दलों की संख्या 808 हो गई है.