शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों और छात्रों से जुड़ी संरचनाओं की सुरक्षा ऑडिट कराए जाने का निर्देश दिया है. स्थानीय अधिकारियों ने अग्निशमन, पुलिस और चिकित्सा एजेंसियों के साथ सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया गया है.