यूपी पुलिस ने अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए ईडी को एफआईआर की कॉपी सौंप दी है. ईडी धर्मांतरण गिरोह की विदेशी फंडिंग और मनी ट्रेल की जांच करेगी, जिसमें 40 खातों में विदेशों से सौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोपी और उसके गिरोह की संपत्तियां जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी , ताकि समाज के लिए ये एक उदाहरण बने.