प्रवर्तन निदेशालय ने राजा चक्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 जुलाई को क्योंझर और भुवनेश्वर में छापेमारी की. जांच में पता चला कि गंधमर्दन लोडिंग एजेंसी को राजा चक्रा ने एक फ्रंट के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि वे इसके आधिकारिक पदाधिकारी नहीं थे. अवैध खनन में इस्तेमाल 70 से अधिक गाड़ियां राजा चक्रा या उनके बेनामी लोगों के नाम पर थीं, जिन्हें ब्लैक मनी से खरीदा गया था.