ED ने मेहुल चोकसी के बोरीवली के 4 फ्लैट्स लिक्विडेटर को सौंपे हैं, जिससे नीलामी जल्द शुरू होगी. ईडी ने करीब 310 करोड़ रुपए की अचल और चल संपत्तियां गीतांजलि जेम्स के लिक्विडेटर को सौंपी है. कोर्ट के आदेशानुसार नीलामी से मिले पैसे सीधे PNB और ICICI बैंक खातों में जमा कर पीड़ितों को लौटाया जाएगा.