ईडी ने अनिल अंबानी ग्रुप की करीब 1,120 करोड़ रुपए की नई संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की हैं. यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और यस बैंक फ्रॉड केस से जुड़ी है. अनिल अंबानी ग्रुप की अब तक कुल अटैच की गई संपत्तियां 10,117 करोड़ रुपए तक पहुंच गई हैं.