प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी रहे कपिल राज ने भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफा दे दिया है. सरकार ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. कपिल राज 2009 बैच के IRS अधिकारी हैं और हाल तक जीएसटी इंटेलिजेंस मुख्यालय में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने ईडी में रहते हुए दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.