प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने हरियाणा में जमीन धोखाधड़ी से खरीदी थी, ED ने उनकी 37.64 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की हैं. उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ करोड़ों रुपये की जमीन फर्जीवाड़े के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है.