दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 जुलाई को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. केंद्र हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गुरवारा के पास था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग चार दशमलव एक मापी गई, जो मध्यम स्तर का भूकंप माना जाता है. पृथ्वी की बाहरी सतह कई बड़ी और छोटी टेक्टोनिक प्लेटों से बनी होती है, जो धीरे-धीरे एक-दूसरे के सापेक्ष हिलती रहती हैं.