हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र में रावण को महाशिवभक्त माना जाता है, इसलिए वहां रावण दहन नहीं होता. उज्जैन, मंदसौर और गौतमबुद्ध नगर के कुछ हिस्सों में रावण की पूजा और सम्मान की परंपरा दशहरे पर प्रचलित है. महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में आदिवासी समुदाय विजयदशमी पर रावण को कुल देवता मानकर उसे श्रद्धांजलि देते हैं.