रावण के दस सिरों की तरह ही, भारत में दशानन के भी दसियों रूप मौजूद हैं, जहां उसे पूजा जाता है राजस्थान के हाड़ौती में जेठी समाज के लोग मिट्टी से रावण की प्रतिमा बनाते हैं, फिर उसे पैरों से रौंदते हैं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के भाटखेड़ी गांव के लोग रावण को राक्षस नहीं अपना इष्टदेव और रक्षक मानते हैं