दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो दिनों से लगातार बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. बारिश से प्रभावित जनजीवन में खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.