ED ने पंजाब के चार ठिकानों पर नशा मुक्ति केंद्रों के नाम पर नशे के कारोबार की जांच के लिए छापेमारी की. जांच में पता चला कि डॉ. अमित बंसल पंजाब में 22 नशा मुक्ति केंद्रों के जरिए BNX दवाओं की अवैध बिक्री कर रहे थे. BNX दवा का इस्तेमाल इलाज के बजाय नशे के लिए गलत तरीके से किया जा रहा था, जिसे ईडी ने बेनकाब किया.