NIA ने पाकिस्तान से भारत में हेरोइन तस्करी कर लश्कर-ए-तैयबा को फंडिंग करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. यह नशा-आतंकी नेटवर्क इटली, ऑस्ट्रेलिया और भारत में बैठे लोगों द्वारा मिलकर संचालित किया जा रहा था. ड्रग्स समुद्री रास्ते गुजरात तटों पर लाकर पंजाब तक पहुंचाई जाती थी, जहां से फंड आतंकी गतिविधियों में जाता था.