रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय वायुसेना ने ओडिशा तट के पास सुखोई-30 एमके-1 से स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान दो मिसाइलों ने उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्यों को विभिन्न रेंज और दिशा में अत्यंत सटीकता से नष्ट किया। अस्त्र मिसाइल में देश में विकसित रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर और उन्नत गाइडेंस तथा नेविगेशन प्रणाली शामिल है, जिसकी मारक क्षमता सौ किलोमीटर से अधिक है।