JNU के रूसी भाषा, साहित्य व संस्कृति अध्ययन केंद्र में तीन दिवसीय खास आयोजन केंद्र की हीरक जयंती पर हो रहा है. यहां दोस्तोएव्स्की के प्रसिद्ध उपन्यास White Nights पर बने नाटक 'चाँदनी रातें' के अंश भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दोस्तोएव्स्की के पोते अलेक्सी दिमित्रीविच भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं जो एक प्रसिद्ध संगीतकार और गिटार वादक हैं