दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बीच 2 कोच पर कुत्ते ने हमला कर दिया स्टेडियम में घुसे आवारा कुत्ते ने जापान के कोच मेइको ओकुमात्सु और केन्या के कोच डेनिस मरागिआ को काट लिया आयोजकों ने कुत्ते पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड बुलाया, MCD की टीम तैनात की गई, इसके बावजूद कुत्ते घूमते देखे गए