दिग्विजय सिंह और रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार चुनाव परिणामों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए इसे अनुचित बताया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बिहार के जनादेश की तुलना उत्तर कोरिया, रूस और चीन के चुनावों से कर दी. रॉबर्ट वाड्रा ने भी सिंह के आरोपों का समर्थन करते हुए बिहार के नतीजों को अनुचित और अस्वीकार्य बताया.