मुखबा और धराली दो पड़ोसी गांव हैं, जो श्रीखंड पर्वत के नीचे भागीरथी नदी के बीच बसे हुए हैं. मुखबा के पुजारी ने बताया कि उस दिन शार्दुदा मेला के कारण अधिकतर लोग मंदिरों में थे, जिससे उनकी जान बच गई थी. मुखबा गांव के लोगों ने सैलाब बढ़ते देख धराली के लोगों को सीटी बजाकर समय पर अलर्ट किया था, जिससे बचाव हुआ.