हैदराबाद एयरपोर्ट पर डीआरआई ने कुवैत से आए यात्री के सामान से ताला जब्त किया गया. ताले के अंदर सोने की पांच छड़ें और प्लास्टिक के थैले में कटे हुए सोने के टुकड़े छिपाए गए थे. सोने का कुल वजन 1798 ग्राम था जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है.