ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया. मुरीदके और बहावलपुर के आतंकवादी अड्डों को वायुसेना ने सटीक निशाने से नष्ट किया और सैन्य विमान भी तबाह किए. पाक सेना और आतंकवादी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ था, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे.