राजधानी में यमुना का उतरता पानी गाद, गंदगी और कीचड़ का गहरा दर्द पीछे छोड़ गया है. यमुना का रौद्र रूप शांत होने के बाद लोग अब जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं. खरीदारों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाला मोनेस्ट्री तिब्बती मार्केट अब भी आधा पानी डूबा है.