अंबेडकर कॉलेज में प्रोफेसर सुजीत सिंह को डूटा की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने कॉलेज परिसर में थप्पड़ मारा. प्रोफेसर सुजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और विश्वविद्यालय शिक्षक समुदाय ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की. डूटा ने कुलपति को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और कॉलेज में अनुशासन बहाल करने की मांग की.