दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र शौर्य पाटिल ने मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की थी. शौर्य के सुसाइड नोट में स्कूल की प्रिंसिपल अपराजिता पाल और तीन अन्य शिक्षकों के नाम लिखे गए थे. स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल अपराजिता पाल सहित युक्ति माझन, मनु कालरा और जूली वर्गीस को सस्पेंड कर दिया है.