दिल्ली में पुरानी डीजल-पेट्रोल गाड़ियों को जब्त करने का अभियान चल रहा है. इससे दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के मालिकों में चिंता और पैनिक का माहौल है. कार डीलर बताते हैं कि सस्ते में लग्जरी कार खरीदने के लिए देश भर से फोन आ रहे हैं. मर्सिडीज जीएल जैसी कार बाकी जगह 25-30 लाख की है, दिल्ली में 10-15 में मिल रही है.