दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी हुए महंगे Remote Radio Units के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया इस कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए और तीस चोरी किए गए RRUs बरामद किए गए हैं चोरी किए गए RRUs को दिल्ली, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी यूपी से चुराकर हांगकांग भेजा जाता था