दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने सात साल पुराने फ्रॉड केस में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. शरद धिंगरा और राखी धिंगरा ने महिला से सोने के सिक्के और निवेश के नाम पर पोस्ट डेटेड चेक लेकर धोखा दिया था, आरोपियों ने महिला के परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाली बातें डालकर उसे डराया-धमकाया था.