जनवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ गई है. उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा. जम्मू-कश्मीर में 22 और 23 जनवरी को भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.