दिल्ली-NCR में 30 सितंबर को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी भर गया. वहीं गर्मी से भी राहत मिली है. IMD ने दशहरे पर दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का अनुमान जताया है. अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रह सकती है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर बना हुआ है.