दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर आदिल हुसैनी को गिरफ्तार किया है. आदिल ने रूस के वैज्ञानिक से न्यूक्लियर डिजाइन लेकर ईरान के एक साइंटिस्ट को बेचने का खुलासा किया है. आदिल और उसके भाई अख्तर हुसैनी ने BARC के नकली पहचान पत्र बनाकर संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच बनाई थी.