दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश भीम जोरा को मुठभेड़ में मार गिराया. भीम जोरा नेपाल का रहने वाला था और दिल्ली तथा हरियाणा में हत्या, चोरी समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित था. वह जंगपुरा में डॉक्टर पॉल की हत्या के मामले में 50 हजार रुपये के इनाम के साथ वांछित था.