दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है और कई ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं. राजधानी और दुरंतो जैसी प्रमुख ट्रेनें दिल्ली में आठ से दस घंटे तक देरी से चल रही हैं जिससे यात्री परेशान हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोहरे के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हो रही है.