दिल्ली में 27 वर्षीय SWAT कमांडो काजल चौधरी को उसके पति अंकुर ने डम्बल से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था काजल की गर्भावस्था के दौरान पति द्वारा लगातार दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की शिकायत परिवार ने पुलिस से की थी काजल के भाई निखिल ने फोन पर पति अंकुर से अपनी बहन की चीखें सुनने के बावजूद मदद नहीं कर पाने का दर्द साझा किया