दिल्ली के द्वारका में करण देव की हत्या में उसकी पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल देव शामिल पाए गए हैं. सुष्मिता और राहुल ने नींद की गोलियां खाने के बाद करंट के झटकों से करण की हत्या करने की साजिश रची थी. बदन पर सेलो-टेप के निशान और करण के मुंह से झाग निकलने के आधार पर अप्राकृतिक हत्या की पुष्टि की गई.