जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट को अमान्य करने की याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया संवैधानिक नहीं है और अनुच्छेद 124 तथा 218 के तहत विधायी सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करती है. जांच बिना किसी औपचारिक शिकायत के शुरू हुई और आरोपों का सार्वजनिक खुलासा मीडिया में किया गया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.