नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लालबाग इलाके में मोबाइल की लत के कारण एक 15 वर्षीय नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर नाबालिग का अपनी छोटी बहन से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने फांसी लगाई. परिवार ने समय रहते नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी.