लाल किला बम ब्लास्ट केस में मरने वाले लोगों की पोस्टमार्टम आ गई है. सभी पहचाने गए शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. कुछ शवों के फेफड़े, कान और पेट में विस्फोट की लहर से क्षति के निशान दिखाई दिए.