रविवार दोपहर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर बीएमडब्ल्यू कार ने बाइकसवार दंपती को टक्कर मारी थी. दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को भी बुरी तरह चोटें आईं. इस घटना के बाद सड़क पर दो तरह की तस्वीरें दिखीं. कुछ लोग इग्नोर कर आगे बढ़ गए, कुछ ने मदद का हाथ बढ़ाया.