दिल्ली के धौला कुआं इलाके में BMW की टक्कर में वित्त विभाग के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हुई थी गगनप्रीत की जमानत पर सुनवाई में वकील पर पुलिस के देर से FIR दर्ज करने पर सवाल उठाए पुलिस ने गगनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें दूर के अस्पताल ले जाने और पांच घंटे तक कॉल न करने की बात कही