दिल्ली धमाके में इस्तेमाल कार के चालक की पहचान उमर नबी के रूप में हुई है, जिसका डीएनए मैच हो गया है. उमर तुर्की के अंकारा में बैठे हैंडलर UKasa से सेशन ऐप के माध्यम से लगातार संपर्क में था. मार्च 2022 में भारत से कुछ लोग तुर्किये गए थे, जिनमें उमर और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के आरोपी शामिल थे.