दिल्ली ब्लास्ट केस में आदिल के फोन से डिलीट हुई व्हाट्सएप चैट्स एजेंसी के हाथ लगी हैं. चैट्स में उसने बार-बार पैसों की मांग की है. एडवांस सैलरी और तत्काल ट्रांसफर के लिए संपर्कों से अनुरोध किया. जांच एजेंसियों का शक है कि आदिल द्वारा मांगे गए पैसे धमाके की तैयारी में इस्तेमाल हुए होंगे.