दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल ने 2023 में विस्फोटक बनाने की साजिश कबूली है मुजम्मिल ने गुरुग्राम और नूंह से 26 क्विंटल NPK खाद खरीदी थी, जो विस्फोटक में तब्दील की जानी थी ब्लास्ट के लिए कुल 26 लाख रुपये की सेल्फ फंडिंग की गई, जिसमें पांच डॉक्टरों ने पैसा दिया था