दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच में NIA समेत कई एजेंसियां विभिन्न राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. जांच में यह पता चला कि टेलीग्राम पर डॉक्टरों के बीच कोडवर्ड में बात होती थी. टेलीग्राम मैसेज में लिखा मिला है- 'बिरयानी' तैयार है, अब 'दावत' के लिए तैयार हो जाओ.