दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे 10 पर GPS स्पूफिंग की समस्या के चलते ILS कैटेगरी-1 लैंडिंग सिस्टम जल्द लागू किया जाएगा पहले यह सिस्टम 27 नवंबर से लागू होना था, लेकिन अब इसे 10 या 11 नवंबर तक शुरू करने की योजना है. इंडिगो ने रनवे 10 पर नई लाइटिंग और लैंडिंग सिस्टम की ट्रायल फ्लाइट की, जिसकी रिपोर्ट डीजीसीए को सही मिली.