ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में ब्राह्मणी नदी में 73 भैंसों के शव पाए जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. यह घटना औल खंड के एकामानिया गांव के पास रविवार दोपहर को हुई थी, जिससे इलाके में सनसनी मची. कटक के पशु रोग अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक भैंसों की रहस्यमय मौत की जांच में जुट गए हैं.