दलाई लामा 2 जून को अपने पुनर्जन्म की प्रक्रिया पर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं. वह सीनियर बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठक में अगले दलाई लामा के चयन पर चर्चा करेंगे. दलाई लामा का पुनर्जन्म तिब्बती बौद्धों की आध्यात्मिक विरासत को बनाए रखने के लिए होता है. चीन दलाई लामा के उत्तराधिकारी को अपने तरीके से चुनने की कोशिश करेगा.