जोगेश्वरी के कोकण नगर गोविंदा पथक ने दही हांडी प्रतियोगिता में 10 मंजिला मानव पिरामिड बनाया. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के संस्कृति दही हांडी कार्यक्रम में यह रिकॉर्ड बना. पहले का रिकॉर्ड भी जोगेश्वरी के जय जवान मित्र मंडल के नाम था जिसने लगातार पांच साल नौ मंजिला पिरामिड बनाया था.