सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. यह घटना सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन के मिनपा गांव स्थित शिविर में संतरी ड्यूटी के दौरान हुई थी. आत्महत्या करने वाले आरक्षक शशि भूषण कुमार बिहार के गयाजी जिले के निवासी थे और हाल ही में छुट्टी से लौटे थे.