हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ऑयल टैंकर में गाय-बैल भरकर गो-तस्करी का मामला सामने आया है. स्वारघाट में एक्साइज विभाग और पुलिस ने टैंकर जांच के दौरान गोवंश की आवाज सुनकर छत से देखा था. पंजाब की ओर से आ रहे टैंकर में एक मृत बैल और आठ जीवित गोवंश पाए गए थे, चालक फरार हो गया.