भारत के पहले स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम SSII मंत्रा ने 100 सफल टेलीसर्जरी पूरी कर कीर्तिमान बनाया है. SSII मंत्रा के माध्यम से दूरदराज के इलाकों में कम संसाधनों में भी विशेषज्ञ सर्जरी संभव हो पाई है. एक ही दिन में आयोजित मैराथन रोबोटिक टेलीसर्जरी में 20 से अधिक सफल ऑपरेशन किए गए.